Answers of Practice Set -1 || प्रैक्टिस सेट 1 के उत्तर

1. कम्प्यूटर को हिंदी में क्या कहते है ?
What is the name of Computer in Hindi?
संगणक (Sangarak)

2. दुनिया के सबसे पहले कम्प्यूटर का नाम क्या है? 
What is the name of world's first Computer?
अबेकस (Abacus)

3. दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का नाम क्या है?
What is the name of world's first electronic Computer?
एनिएक (ENIAC)

4. कम्प्यूटर किस भाषा को समझता है ?
Which language computer  can understand?
बाइनरी लैंग्वेज / मशीन लैंग्वेज / लो लेवल लैंग्वेज (Binary Language/Machine Language/Low Level Language)

5. सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या है ?
What is the full form of CPU?
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)

6. कम्प्यूटर में पहुंचने वाला डाटा सबसे पहले जिस मेमोरी में सेव होता है उसे क्या कहते है ?
Name of memory where data stores first time?
प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)

7. एम एस ऑफिस किस टाइप का सॉफ्टवेयर है ?
Which type of software is MS office?
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

8. क्या कम्प्यूटर का आई क्यू (IQ) मनुष्य के दिमाग के  आई क्यू (IQ) से ज्यादा होता है ?
Is Computer's IQ is greater then Human's mind IQ?
नहीं (No) 

9. डाटा को सूचना में बदलना ______ कहलाता है ?
Conversion of Data into Information called_____?
प्रोसेस (Process) 

10. फादर ऑफ कम्प्यूटर कौन है ?

Who is father of Computer?
चार्ल्स बेबेज (Charles Babbage) 


प्रैक्टिस सेट 2 पर जाने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें 
SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

3 comments:

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...