Types of Computer in Hindi and English || कम्प्यूटर के प्रकार हिंदी और अंग्रेजी में


 Understanding Types of Computer in Hindi and English ( जाने कम्प्यूटर के प्रकार हिंदी और अंग्रेजी में )


There are three types of Computer.
  1. एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer)
  2. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)
  3. हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer)


1. एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer) 

वे कम्प्यूटर जो एनालॉग सिग्नल के आधार पर कार्य करते है एनालॉग कम्प्यूटर कहलाते है | ये कम्प्यूटर भौतिक विश्लेषण करते है जैसे तापमान मापना, दाव मापना और नमी का विश्लेषण आदि | 
Those Computers that are works based on analog signals called analog computer. These Computers are used to physical analysis like measuring of Temperature, Pressure and Humidity etc.
ExampleThermometer, Speedometer etc.
Analog Computer

2. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)

वे कम्प्यूटर जो संख्याओं (Digits) के आधार पर कार्य करते है डिजिटल कम्प्यूटर कहलाते है | ये बाइनरी संख्या 0 और 1 के आधार पर कार्य करते है | ये कम्प्यूटर केवल 0 और 1 से बनी  बाइनरी कोडिंग्स ही समझते  है |  जो कम्प्यूटर की मेमोरी में लोड हो जाती है | 
Those Computers that works based on digits (Binary digits – 0, 1) called Digital Computers. These computers understand everything in binary coding that loaded or saved in memory of computer.
Digital Computer


There are four types of Digital Computer
    माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer)
    मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer)
    मेनफ़्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer)
    सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)

2.1 मिनी कम्प्यूटर (Micro Computer) 

ये कम्प्यूटर आकर में छोटे होते है | इन कम्प्यूटर में इनपुट यूनिट, आउटपुट यूनिट, सी पी यू यूनिट और सॉफ्टवेयर आदि शामिल होते है | इन्हे घर, ऑफिस, कॉलेज और संस्थाओ आदि जगह इस्तेमाल किया जाता है | इनकी भण्डारण छमता और गति कम होती है | ये सिंगल यूजर होते है |  
These Computers are smallest Computer in size. These computers have Input unit, Output unit, CPU and also software. These are used at Home, Office, College, Institute etc. And these computers have less storage capacity and processing speed than other computers. These are Single-user.
ExampleLaptop, Desktop, Palmtop, Smart Phones, Tablet etc.

2.2 मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer)

ये कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर से बड़े किन्तु मेनफ़्रेम कम्प्यूटर से आकर में छोटे होते है | तथा इनकी भण्डारण छमता और गति भी माइक्रो कम्प्यूटर से अधिक और मेनफ़्रेम कम्प्यूटर कम होती है | इन पर लगभग 250 यूजर तक कार्य कर सकते  है | अतः ये मॉल्टी-यूजर होते है | 
These Computers are larger than Micro Computers but smaller then Mainframe Computers. And its storage capacity and processing speed also large then Micro Computer but less than Mainframe Computers. On Mini Computers up to 250 Users Can Work at a same time. So minis Computers are Multi-users.

Example – CDC 160A and CDC 1700, DEC PDP and VAX series

2.3 मेनफ़्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer)

ये कम्प्यूटर मिनी कम्प्यूटर से बड़े किन्तु सुपर कम्प्यूटर से आकर में छोटे होते है | और इनकी भण्डारण छमता और गति मिनी कम्प्यूटर से अधिक और सुपर कम्प्यूटर से कम होती है | इस पर 100 से 1000 तक यूजर एक साथ कार्य कर सकते है | कई कंपनी इन्हे सर्वर कम्प्यूटर के रूप में इस्तेमाल करती है | 
These Computers are larger than mini Computers but smaller then Super Computers. And its storage capacity and processing speed also greater then Mini Computer but less then Super Computers. And 100 to 1000 user can work at a same time on it. Many Companies uses it as sever computer.
Example
IBM System z9, ATM (Automated Teller Machine) Machine etc

2.4 सुपर कम्प्यूटर (Super Computer )

ये कम्प्यूटर आकर में अन्य सभी कम्प्यूटर की तुलना में सबसे बड़े होते है | और इनकी गति और भण्डारण छमता काफी अधिक होती है | ये सबसे शक्तिशाली कम्प्यूटर होते है | ये कई अंतराष्ट्रीय कंपनियो और वैज्ञानिको के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है | 
These Computers are largest Computer then other Computers. It has very high processing speed and more storage capacity than other Computers. These are very powerful Computer and very costly. These computers using by Many Multinational Companies and by Scientists.  

Example
Cray 1Cray – X – MP, MDGRAPE-3, PARAM 10000

3. हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer)

हाइब्रिड कम्प्यूटर में एनालॉग और डिजिटल दोनों तरह के कम्प्यूटर के गुण शामिल होते है | ये एनालॉग सिग्नल्स को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है और उसे डिजिटल में बदल लेता है उसके बाद आउटपुट देता  है 
Hybrid Computers are the combination of Analog Computer and Digital Computer. It can access input in the form of Analog signals(Physical Signals) and after this hybrid computer convert it into Digital form (Binary coding) to represent output.
Example
ECG Machine (Electrocardiogram)
ECG Machine (Hybrid Computer)


Important Points (महत्वपूर्ण बिंदु )

  • World’s first Super Computer – Cray 1
  • India’s first Super Computer – PARAM 10000

PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
 
कम्प्यूटर का परिचय जानने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे 
Introduction of Computer 
SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 comments:

  1. waaa kya baat hai kaphi bdhiya
    computer device tips
    ise bhi zaroor padhiye mene padha hai badhiya hai ye post. thank you sir. good bless you

    ReplyDelete

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...