Introduction of MS Power Point 2007 in Hindi and English | जाने एम एस पॉवरपॉइंट 2007 का परिचय हिंदी और अंग्रेजी में

Introduction of MS Power Point


  • एम एस पॉवरपॉइंट एक प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर है|
  • यह एम एस ऑफिस का भाग है
  • इसमें प्रेजेंटेशन बनाने का कार्य किया जाता है |
  • इसका एक्सटेंशन नाम  .pptx होता है|
  • प्रेजेंटेशन के माध्यम से किसी टॉपिक को आकर्षित बना कर प्रदर्शित किया जाता है| क्योकि प्रेजेंटेशन में हम टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो, पिक्चर आदि जोड़ सकते है|
  • इसका प्रयोग कॉलेज, कंपनी , संस्था आदि में किया जाता है|



  • MS PowerPoint is a presentation software.
  • It is part of MS Office
  • In this, the work of making a presentation is done.
  • Its extension name is .pptx.
  • A topic is displayed by attracting it through a presentation. Because in the presentation we can add text, audio, video, picture etc.
  • It is used in colleges, companies, institutions etc.


एम एस पॉवरपॉइंट 2007 को कैसे खोले - How to open ms PowerPoint 2007

इसके अलावा आप  रन कमांड का प्रयोग करते हुए powerpnt टाइप करके एम एस पॉवरपॉइंट खोले सकते है|
Also you can open MS PowerPoint by typing powerpnt using run command.


Press Win+R to Open Run Command

एम एस पॉवरपॉइंट खुलने के बाद कुछ इस तरह का दिखेगा |
This will look something like this after opening MS PowerPoint.


PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें



SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...