Office Button in MS PowerPoint 2007 in Hindi and English | जाने एम एस पॉवरपॉइंट 2007 में ऑफिस बटन का प्रयोग हिंदी और अंग्रेजी में

एम एस पॉवरपॉइंट 2007 के ऑफिस बटन में भी वही ऑप्शंस मिलते है जो एम एस वर्ड 2007 के ऑफिस बटन में मिलते है| 
The same options are found in the office button of MS PowerPoint 2007, which are found in the office button of MS Word 2007.

न्यू (New - Ctrl+O)

इस ऑप्शन का प्रयोग नई प्रेजेंटेशन फाइल  जोड़ने के लिए किया जाता है |
This option is used to add a new Presentation file.

ओपन (Open - Ctrl+O)

इस ऑप्शन का प्रयोग प्रेजेंटेशन फाइल खोलने के लिए किया जाताहै जो हमने पहले सेव की होती है |
This option is used to open a presentation file which we have saved earlier.

सेव (Save - Ctrl+S)

इस ऑप्शन का प्रयोग वर्तमान प्रेजेंटेशन फाइल में वर्तमान डाटा सेव करने के लिए करते है |
This option is used to save the current data in the current presentation file.

सेव एस (Save As - F12)

इस ऑप्शन का प्रयोग नयी प्रेजेंटेशन फाइल सेव करने के लिए करते है |
Use this option to save a new presentation file.

प्रिंट (Print)


इसके निम्नलिखित तीन ऑप्शन मिलते है -It has the following three options -

प्रिंट (Print -Ctrl+P) 

इसका प्रयोग प्रेजेंटेशन फाइल को प्रिंट करने के लिए करते है इस ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए आप प्रिंटर सिलेक्ट कर सकते है पेज रेंज सेट कर सकते है और कितनी कॉपी प्रिंट करनी है वो भी सेट कर सकते है |
It is used to print presentation files, using this option, you can select the printer, set the page range and you can also set how many copies to print.

क्विक प्रिंट (Quick Print)

इस ऑप्शन का प्रयोग पिछली बार सेट की गयी प्रिंट सेटिंग पर ही सीधे प्रिंट करने के लिए करते है |
This option is used to print directly on the print settings set last.

प्रिंट प्रीव्यू (Print Preview - Ctrl+F2)

इस ऑप्शन का प्रयोग कर के हम ये देख सकते है की जिस मैटर को हम प्रिंट कर रहे है वो प्रिंट होने पर कैसा दिखेगा |
Using this option, we can see what the matter we are printing will look like when it is printed.

एन्क्रिप्ट डॉक्यूमेंट (प्रिपेयर) Encrypt Document (Prepare)

इस ऑप्शन से हम फाइल पर पासवर्ड लगा देते है जिसके बाद  फाइल केवल उसी पासवर्ड से खुलेगी |
With this option we put a password on the file, after which the presentation file will open only with the same password.

सेंड (Send)

इस ऑप्शन का प्रयोग करके हम प्रेजेंटेशन फाइल को इ-मेल या इंटरनेट फैक्स के द्वारा भेज सकते है |
Using this option we can send the presentation file through e-mail or internet fax.

क्लोज (Close - Ctrl+W) 

इस ऑप्शन से हम केवल प्रेजेंटेशन फाइल को ही बंद करते है प्रोग्राम खुला रहता है |
With this option we close only the presentation file, the program remains open.

एग्जिट पॉवरपॉइंट (Exit PowerPoint - Alt+F4) 

इस ऑप्शन से हम प्रोग्राम बंद करते है|
With this option we close the program.


PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...