Contents of Window Operating system in Hindi and English | जाने विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम के महत्वपूर्ण घटको के बारे में विस्तार से हिन्दी व अंग्रेजी में

Contents of Windows Operating System

किसी भी विन्डो (ऑपरेटिंग सिस्टम) में कुछ कॉमन कन्टेंट्स होते है- जैसे- डैस्कटॉप, आइकन्स, टास्कबार, स्टार्ट बटन, स्टार्ट मेन्यू, नॉटिफिकेशन्स एरिया आदि।
There are some common content in any window (operating system) like- desktop, icons, taskbar, start button, start menu, notifications area etc.
 
यहाँ हम इन्ही सब के बारे में जानेेंगे।
Here we will know about all these.
 

डैस्कटॉप (Desktop) - 

जब कम्प्यूटर को स्टार्ट करते होते है तो कम्प्यूटर के पूर्ण रूप से स्टार्ट होने के बाद जो मॉनीटर स्क्रीन का पहला व्यू होता है वही डैस्कटॉप कहलाता है।
डैस्कटॉप के बैकग्राउंड पर वालपेपर लगा होता है और साथ में फाइल, फोल्डर आदि के आइकन्स होते है। तथा सबसे नीचे की ओर एक क्षैतिज पट्टी टास्कबार होती है।
When the computer is started, the first view of the monitor screen after the computer is fully started is called desktop.
Wallpaper is placed on the background of the desktop and there are icons of files, folders etc. And at the bottom there is a horizontal bar taskbar.

आइकन्स (Icons) -

कम्प्यूटर स्क्रीन पर किसी भी फाइल, फोल्डर अथवा प्रोग्राम के जो ग्राफ्रीकल सिम्बल होते है वह सब आइकन्स  कहलाते है। 
The graphical symbols of any file, folder or program on the computer screen are called icons.
 
आइकन निम्न प्रकार के होते है-
The icons are as follows-
  • सिस्टम आइकन (System Icons)
  • शोर्टकट आइकन (Shortcut Icons)
  • फाइल, फोल्डर आइकन (File, Folder Icons)

सिस्टम आइकन (System Icon) - 

वे आइकन जो कम्प्यूटर मे ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने के साथ ही बनते हैं सिस्टम आइकन कहलाते हैं।
The icons which are created when the operating system is installed on the computer are called system icons. 
जैसे (Example)- My Computer, My Documents, Recycle bin, Internet Explorer and My Network Place.

1. My Computer - 

इस आइकन पर डबल क्लिक करके जो विन्डो खुलती है उसमें हम सिस्टम के सभी ड्राइव (जैसे- C:  ड्राइव, D:  ड्राइव, E:  ड्राइव, आदि)  और अन्य एक्टर्नल ड्राइव में भी ब्राउज कर सकते हैं अर्थात् किसी भी ड्राइव को खोलकर उससे डाटा एक्सेस कर सकते हैं।
In the window that opens by double clicking on this icon, we can browse all the drives in the system (eg- C: drive, D: drive, E: drive, etc.) and also other external drives i.e. by opening any drive from it, can access the data.

2. My Documents- 

ये किसी भी फाइल को सेव करने की डिफॉल्ट लोकेशन होती है अर्थात् जब हम किसी किसी प्रोग्राम मे फाइल बना कर उसे सेव करते हैं तो अगर उसकी फाइल सेविंग लोकेशन को बदला न जाए तो फाइल डिफॉल्ट रूप से My Documents फोल्डर में सेव होगी।
This is the default location to save any file, that is, when we save it by creating a file in any program, then if its file saving location is not changed, then the file will be saved in the My Documents folder by default.

3. Recycle bin- 

इसे कम्प्यूटर का Dust bin भी कहा जाता है, अतः जब हम कोई फाइल, फोल्डर कम्प्यूटर से डिलीट करते हैं तो वह डिलीट हो कर Recycle bin में पहुुँच जाता है। इसमे फाइल अथवा फोल्डर अस्थायी रूप से डिलीट होता है जिसे हम Restore भी कर सकते हैं। जब वह Recycle Bin से भी हटा दिया जाता है तब जा कर वह स्थायी रूप से डिलीट होता है।
It is also called the dust bin of the computer, so when we delete a file, folder from the computer, it gets deleted and reaches the Recycle bin. In this, the file or folder is temporarily deleted, which we can also restore. When it is also removed from the Recycle Bin, it is then permanently deleted.
 
(नोट- किसी भी फाइल अथवा फोल्डर को एक बार मे स्थायी रूप से डिलीट करने के लिए फाइल अथवा फोल्डर सिलेक्ट करके कीबोर्ड से Shift+Del शोर्टकट की का प्रयोग करते हैं)
(Note- To permanently delete any file or folder at once, select the file or folder and use the Shift + Del shortcut key from the keyboard) 
 

4. Internet Explorer- 

यह विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम की तरफ से मिलने वाला एक वेव होता है जिस पर हम इंटरनेट ऐक्सेस कर सकते हैं।
This is a wave from the Windows operating system on which we can access the Internet.

 5. My Network Place- 

इस आइकन पर डबल क्लिक करके जो विन्डो खुलती है उमसे हम सिस्टम से संबंधित सभी नेटवर्क्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सिस्टम से जुड़े नेटवर्क्स की सेटिंग्स भी कर सकते हैं।
By double clicking on this icon, the window that opens, we can get the information of all the networks related to the system and can also do the settings of the networks connected to the system.

शोर्टकट आइकन (Shortcut Icons)- 

ये किसी भी ऐसे फाइल अथवा फोल्डर के डेस्कटॉप पर शोर्टकट होतें हैं जो डेस्कटॉप के अलावा सिस्टम मे किसी अन्य जगह रखे होते हैं, इसके पास केवल उसका ऐड्रस होता है ताकि जब हम डेस्कटॉप से शोर्टकट आइकन पर ही क्लिक करे  और सीधे उस Original फाइल या फोल्डर पर पहुँच सकें।
कुछ प्रोग्राम सिस्टम से इंस्टॉल होते ही अपना शोर्टकट डेस्कटॉप पर बना देते हैं। उसे ही उस प्रोग्राम का शोर्टकट आइकन कहेंगे।
These are shortcuts on the desktop of any such file or folder which is kept in any place other than the desktop, it has only its address so that when we click on the shortcut icon from the desktop and directly click on that original file or to access the folder. 
Some programs make their shortcuts on the desktop as soon as they are installed from the system. It will be called the shortcut icon of that program.

फाइल, फोल्डर आइकन (File, Folder Icons)- 

जब हम कोई फाइल अथाव फोल्डर बनाकर सेव करते हैं तो उसका भी आइकन बनता है|
When we save a file or folder by creating it, then its icon is also made.

टास्कबार (Task Bar)- 

यह कम्प्यूटर स्क्रीन पर नीचे की ओर एक क्षैतिज पट्टी होती है जिस पर रनिंग टास्क की जानकारी मिलती है कि वर्तमान में कितने टास्क कम्प्यूटर मे चल रहे हैं।
टास्कबार पर बाएं ओर स्टार्ट बटन और दाईं ओर नॉटिफिकेशन एरिया होता है स्टार्ट बटन पर क्लिक करने से स्टार्ट मेन्यू खुलता है तथा नॉटिफिकेशन एरिया से सिस्टम से जुड़े कुछ प्रकार के नॉटिफिकेशन मिलते है जैसे- रिमूवल डिस्क जुड़ना, नेटवर्क कनेक्ट होना  आदि।
It is a horizontal bar at the bottom of the computer screen, on which information about running tasks is found, how many tasks are currently running in the computer. 
On the left side of the taskbar there is a start button and on the right side there is a notification area. Clicking on the start button opens the start menu and from the notification area some types of notifications related to the system are found such as removal disk, connecting network etc.

स्टार्ट मेन्यू (Start Menu) - 

स्टार्ट मेन्यू खोलने के लिए टास्कबार पर बाएं ओर उपस्थित स्टार्ट बटन पर क्लिक करते हैं, इसमें दो कॉलम होते है बाएं कॉलम में एप्लीकेशन्स मिलते है ओर नीचे की ओर सर्च बार होता है जिसमें हम सिस्टम में उपस्थित फाइल और प्रोग्राम्स आदि सर्च कर सकते हैं। और दाईं कॉलम में यूजर, डॉक्यूमेंट्स, कम्प्यूटर, कंट्रोल पेनल आदि ऑप्शन मिलते है तथा इसी कॉलम में निचे की ओर सट डाउन, रीस्टार्ट, लॉग ऑफ आदि ऑप्शन भी मिलते है ।
To open the start menu, we click on the start button on the left side of the taskbar, there are two columns in it, applications are found in the left column and there is a search bar at the bottom in which we can search the files and programs present in the system etc. And in the right column, options are available like User, Documents, Computer, Control Panel etc. And in this column at the bottom, options like shutdown, restart, log off etc. are also available.

PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...