लिब्रे ऑफिस राइटर की विंडो का व्यू (View of LibreOffice Writer Window)

 


जब लिब्रेऑफिस राइटर खुलता है तो  उसके व्यू में कई तरह के घटक मिलते है जो निम्न है-

टाइटल बार (Title bar)

 ये प्रोग्राम विण्डो में सबसे ऊपर एक क्षैतिज पट्टी होती है जिस पर प्रोग्राम का शीर्षक (टाइटल) दिखाया जाता है इस पर दायी तरफ तीन कण्ट्रोल बटन होते है जिनके नाम मिनीमाइज, मैक्सीमाइज़ और क्लोज होता है |
At the top of the program window is a horizontal bar on which the title of the program is shown, on the right side there are three control buttons named minimize, maximize and close.

मेन्यू बार (Menu Bar)

यह टाइटल बार के ठीक नीचे होता है इस पर फाइल, एडिट, व्यू, इंसर्ट, फॉर्मेट, स्टाइल्स, टेबल, फोर्म, टूल्स, विन्डो और हैल्प नाम के मेन्यू होते  हैं जिन पर क्लिक करके हमें कई तरह के ऑप्शन मिलते है।  
It is located just below the title bar. There are some menus named File, Edit, View, Insert, Format, Styles, Table, Form, Tools, Window and Help are present on it on which we get many types of options by clicking on it.

स्टेण्डर्ड टूलबार (Standard Toolbar)

यह मेन्यूबार के ठीक नीचे होता है जिस पर कई तरह के टूल्स मिलते है जैसे- सेव, ओपन, प्रिंट आदि।
It is located just below the Menu bar, on which many types of tools are available like - save, open, print etc.

फोर्मेटिंग टूलबार (Formatting Toolbar)

यह स्टेण्डर्ड टूलबार के ठीक नाचे होता है इस पर टैक्स्ट की फॉर्मेट बदलने के लिए कई तरह के ऑप्शन होते है जैसे फॉन्ट, फॉन्ट साइज, बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन, अलाइनमैंट आदि।
It is located right below the standard toolbar, on which there are many options to change the format of the text like font, font size, bold, italic, underline, alignment etc.

रूलर बार (Ruler bar)

इसे स्केल भी कहते है ये क्षैतिज और लंबवत होती है | यहाँ पेज की मार्जिन और कर्सर पोजीशन भी देख सकते है |
It is also called scale. It is horizontal and vertical. By the help of ruler bar you can also see the margin and cursor position of the page.

स्क्रॉल बार (Scroll bar)

ये भी दो तरह के  क्षैतिज और लंबवत होते है इनका कार्य पेज को ऊपर-निचे और दायीं-बायीं चलाना है |
These are also two types of horizontal and vertical. By this you can move page top-bottom and left-right.

स्टेटस बार (Status Bar)

यह प्रोग्राम विन्डो मे सबसे नीचे की क्षैतिज पट्टी होती है जिस पर फाइल का स्टेटस देख सकते है जैसे फाइल में कौन सा पेज नम्बर है, कितने पेज, कितने अक्षर और कितने शब्द तथा कौन सी भाषा सेट है आदि देख सकते हैं। साथ ही इसी पर दायीं ओर डॉक्यूमेंट व्यू बटन और जूमिंग टूल होता है।
This is the horizontal bar at the bottom of the program window, on which the status of the file can be seen such as which page number in the file, how many pages, how many characters and how many words and which language is set etc. Also on the right is the document view button and zooming tool is present.


SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...