Block Diagram of Computer in Hindi and English - कम्प्यूटर का ब्लॉक डायग्राम हिंदी और अंग्रेजी में

 कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली समझे ब्लॉक डायग्राम के माध्यम से (Understanding working process of Computer through block diagram)

इस डायग्राम के माध्यम से हम कम्प्यूटर के बारे  में ये जान सकते है की यह कैसे कार्य करता है | और साथ ही किस भाग का क्या कार्य है | इसलिए पहले  डायग्राम को देखे तथा  डायग्राम के निचे लिखे गए वाक्यों को ध्यान से  समझे  | 

By this diagram you can understand the working process of Computer and you can also understand the different process done by different parts of computer. So try to understand given Diagram and read carefully sentences below the diagram.


 इससे पहले कम्प्यूटर का परिचय और परिभाषा जानने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे 
Click on link below to understand - Introduction of Computer and Parts of Computer
Introduction to Computer 
Parts of Computer





1. सबसे पहले इनपुट डिवाइस के द्वारा भेजा जाने वाला डाटा या निर्देश प्राइमरी मेमोरी में पहुँचता है |
Initially when we input data or instructions through input device it will be store in primary memory. 

2. फिर इसे सी. यू. (कण्ट्रोल यूनिट) की मदत से ए.एल.यू. (अरिथमेटी लॉजिक यूनिट ) के पास भेजा जाता है |
Then it will reach to ALU (Arithmetic Logic Unit) by help of CU (Control Unit).  

3. यहाँ ए.एल.यू. गणनायें करके डाटा अथवा निर्देश को अर्थपूर्ण सूचना में बदलता है |
Here ALU calculate data (binary code/Data form in 0,1) and generate a final result known as Information. 

4. इसके बाद ही सी. यू. फिर ए.एल.यू. से केवल सूचन को उठा कज प्राइमरी मेमोरी में भेज देता है |
After this CU pick only final result form ALU and moves into primary memory.

5. फिर प्राइमरी से इस  सूचना को आउटपुट पर हमे प्रदान किया जाता है |
And finally this result show on output through output Device.


Important Points - (महत्वपूर्ण बिंदु) 


  • जब हम कम्प्यूटर को कोई इनपुट देते है जैसे कीबोर्ड से कुछ नंबर टाइप करना अथवा कोई मल्टीमीडिया फाइल, ये सब कम्प्यूटर में पहुंचने से पहले ही इनपुट डिवाइस के द्वारा बाइनरी संख्या के कोड में बदल दि जाता है तब ये  कम्प्यूटर की मेमोरी में पहुँचता है फिर कम्प्यूटर इसी कोड को समझ पाता है कम्प्यूटर केवल इसी बाइनरी कोड की भाषा को समझाता |जिसे मशीन लैंग्वेज भी कहते है | इसी को डाटा कहा कहते है |    
  • जब  ए.एल.यू. प्राइमरी मेमोरी से डाटा प्राप्त करता है फिर उसे कैलकुलेट करके रिजल्ट में बदलता है जिसे हमे समझ पाते है | यही सूचना कहलती है |
  • PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
     

SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...