Parts of Computer Diagram in Hindi and English - कम्प्यूटर के भाग का आरेख हिंदी और अंग्रेजी में

सीखे कम्प्यूटर के भाग हिंदी और अंग्रेजी में (Understanding Parts Of Computer In Hindi And English) 

यहां  हम केवल कम्प्यूटर के  भाग का आरेख देखेंगे और एक-एक लाइन की परिभाषा में समझेंगे | आगे चल कर फिर इसे संछिप्त से भी जानेंगे |
Here we will see only diagram for Parts of Computer and understanding only One Line Definitions | After that next we will learn about all of these Parts of Computer briefly.   



कम्प्यूटर के भागों को मुख्यतः दो भागो में बांटा जा सकता है - हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर |
Parts of Computer categories into two categories  - Hardware and Software.

अब देखते है इन सबकी एक-एक लाइन की  परिभाषा
Lets see One line definition for all of these 

1 हार्डवेयर - कम्प्यूटर के वे भाग जो कम्प्यूटर को बनाने में भौतिक रूप से सहायक होते है हार्डवेयर कहलाते है |
1.1 पेरीफेरल डिवाइस - वे डिवाइसेस जो सी.पी.यू से जुड़कर कार्य करते है पेरीफेरल डिवाइस कहलाती है |
1.1.1 इनपुट डिवाइस - वे डिवाइस जिसके द्वारा कम्प्यूटर में डाटा या निर्देश भेजे जाते जाते है इनपुट डिवाइस कहलाती है |
1.1.2 आउटपुट डिवाइस - वे डिवाइस जिसके द्वारा हमें कम्प्यूटर से सूचना प्राप्त होती है आउटपुट डिवाइस कहलाती है |
1.2 प्रोसेसिंग यूनिट - वह डिवाइस जो डाटा को सोचना में बदलने का कार्य करती है  प्रोसेसिंग यूनिट कहलाती है |
1.2.1 सी.पी.यू. - वह डिवाइस जो इनपुट  डिवाइस  और आउटपुट डिवाइस के  बीच कार्य करती है सी.पी.यू. कहलाती है |
1.3 मेमोरी - कम्प्यूटर में वह स्थान जहाँ  डाटा अथवा सूचना का संग्रह किया जाता है मेमोरी कहलाती है |

2 सोफ्टवेयर - कम्प्यूटर के वे भाग जो कम्प्यूटर के हार्डवेयर को कार्य करने योग्य बनाते है सॉफ्टवेयर कहलाते है |
2.1 सिस्टम सॉफ्टवेयर - वे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो कम्प्यूटर के हार्डवेयर पर रन करते है सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाते  है |
2.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम - वे सिस्टम सॉफ्टवेयर जो कम्प्यूटर के हार्डवेयर भागो के साथ सीधे परस्पर क्रिया करते   है और उन्हें ऑपरेट करते  है ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाते है |  जैसे - विण्डोज |
2.1.2 लैंग्वेज ट्रांसलेटर - वे सिस्टम सॉफ्टवेयर जो हाई लेवल लैंग्वेज भाषा में लिखे गए प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलते है लैंग्वेज ट्रांसलेटर कहलाते है | जैसे - कम्पाइलर, इंटरप्रेटर |
2.2 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर -  वे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो सिस्टम सॉफ्टवेयर पर रन करते है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहलाते है | जैसे - एम एस ऑफिस |
2.3 यूटिलिटी सॉफ्टवेयर - वे सोफ्टवेयर जो कंप्यूटर की सुरछा के लिए  बनाये जाते है यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कहलाते है  | जैसे - एंटीवायरस सॉफ्टवेयर |

1 Hardware - The physical parts of Computer are called Hardware.
1.1 Peripheral Devices - Those Devices that works around CPU called Peripheral devices.
1.1.1 Input Device - Those Peripheral device that are used to input Data or Instructions into PC (Personal Computer) called Input device.
1.1.2 Output Device- Those Peripheral device that are used to get information as output from PC called Output device.
1.2 Processing Unit - This device used to process data that loaded on the Memory of PC.
1.2.1 C.P.U. - A device that works between input device or output device called CPU.
1.3 Memory - Those Hardware components that can store Data or Information called Memory. 
2 Software - That part of computer that helps to run computer hardware called software. 
Note - Software is collection of programs that written in one or more high level languages.
2.1 System software - Those software that run on computer hardware called system software.
2.1.1 Operating System - Those system software that interact with computer hardware and control all internal activity of Computer Hardware called operating system..
2.1.2 Language Translator -  Those program that convert high level language programs into machine language called language translator.
2.2 Application software - Those types of software that run on system software called application software.
2.3 Utility Software - Those types of software that are used to security purpose in PC called Utility software.

नोट - डाटा एक बहुवचन शब्द है जिसका एक वचन  डेटम है |
Singular form of Data is Datum.

PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

 
आगे हार्डवेयर को विस्तार से पढ़ने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे 


SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

5 comments:

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...