CPU in Hindi and English || सी.पी.यू. हिंदी और अंग्रेजी में

जाने सी.पी.यू. के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में ( Learn about CPU in Hindi and English)


सी.पी.यू. (CPU)

वह डिवाइस जो इनपुट और आउटपुट के बीच कार्य करती है सी.पी.यू. कहलाती है | इसका पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है | इसे कम्प्यूटर का मष्तिष्क भी कहते है क्यों की कम्प्यूटर की सभी क्रियाओं का नियंत्रण और नियमन उसका यही भाग करता है | सी.पी.यू.  की गति गीगाहर्ट्ज में मापी जाती  है | 
CPU stands for Central processing unit. It works between Input and Output. It is also known as brain of Computer. It controls and regulate all activity of Computer system. Unit of CPU Speed measures in GHz(Gigahertz) 


इसके तीन भाग होते है -
There are three parts of CPU-
  • ए.एल.यू. (ALU)
  • सी.यू. (CU)
  • एम.यू. (MU)

ए.एल.यू. (ALU)

सी.पी.यू. का वह भाग जो अर्थमेटिकल और लॉजिकल गणनाऐ करता है  ए.एल.यू. कहलाता है | इसका पूरा नाम अर्थथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट कहते है | अर्थमेटिक गणनाओं में जोड़ना, घटाना, भाग करना और गुणा करना आधी आता है  और लॉजिकल में यह एण्ड, और , नॉट आदि लॉजिक गेट के अनुसार गणनाये आती है | यह कम्प्यूटर की  मेन मेमोरी से डाटा को सी.यू. की मदद से उठाता है फिर गणनाएं करके फाइनल रिजल्ट तैयार करता है |
ALU stands for Arithmetic Logic Unit. ALU is the part of CPU that calculate Arithmetical (Addition/Subtraction/Multiplication/Division)  and Logical(AND/OR/NOT etc ) calculations.  

सी.यू.(CU)

सी.पी.यू. का वह भाग जो कम्प्यूटर की सभी क्रियाओ का संचालन करता है और उन्हें नियंत्रित करता है सी.यू. कहलाता है इसका पूरा नाम कण्ट्रोल यूनिट है | कम्प्यूटर में कौन से भाग को कब क्या करना है इसका निर्णय यही भाग करता है |
CU stands for Control Unit. CU is the part of CPU that controls and regulate all activity of Computer system. 

एम.यू. (MU)

सी.पी.यू. का वह भाग जो डाटा अथवा सूचना का संग्रह करता है एम.यू. कहलाता है | इसका पूरा नाम मेमोरी यूनिट कहते है | 
MU stands for Memory Unit. MU is the part of CPU that stores Data or Information.


PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

सी.पी.यू. से जुड़े कैश मेमोरी को भी जानने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे 

कम्प्यूटर फंडामेंटल शुरू से पढ़ने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे 

SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 comments:

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...