Printer in Hindi and Englihs || प्रिंटर हिंदी और अंग्रेजी में

Understanding Printers in Hindi and English (जाने प्रिंटर के बारे में संछिप्त हिंदी और अंग्रेजी में)

Printer (प्रिंटर)

प्रिंटर एक ऐसी आउटपुट डिवाइस है जो सॉफ्टकॉपी को हार्डकॉपी में बदलता है | इससे प्राप्त आउटपुट हार्ड आउटपुट कहलाता है |
Printers are types of output device that convert Soft Copy into Hard Copy. And output known as Hard Output.

प्रिंटर के प्रकार (Types of Printer)


प्रिंटर दो प्रकार  के होते है-
There are two types of Printer-
  1. इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer)
  2. नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer)

1. इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer)



वे प्रिंटर जो प्रिंटिंग करते हुए पेपर पर प्रभाब अथवा दबाब डालते है इम्पैक्ट प्रिंटर कहलाते है | इनकी प्रिंटिंग गुणवत्ता नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर से कम होती है | और ये प्रिंटिंग करते हुए शोर करते है |
Those printers that print anything with impact, known as Impact Printer. Its printing quality less than Non-Impact Printers. And these are noisy. 

इसमें दो तरह के प्रिंटर आते है

  • करैक्टर प्रिंटर (Character Printer)
  • लाइन प्रिंटर (Line Printer)

1.1 करैक्टर प्रिंटर (Character Printer)

 वे प्रिंटर जो एक समय में एक ही अछर प्रिंट करते है करैक्टर प्रिंटर कहलते है | इनकी स्पीड करैक्टर प्रति मिनट में मापी जाती है |
Those printer that can print only character at a time called character printer. Unit of Speed of these printers is CPM (Character Per Minute). 

उदहारण (Example)

  • डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
  • डेज़ीव्हील  प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)

1.2 लाइन प्रिंटर (Line Printer)

वे प्रिंटर  जो एक समय में एक लाइन प्रिंट करते है लाइन प्रिंटर कहलते है | इनकी स्पीड लाइन प्रति मिनट में मापी जाती है |
Those printer that can print one line at a time called line printer. Unit of Speed of these printers is LPM (Line Per Minute). 

उदहारण (Example)

  • ड्रम प्रिंटर (Drum Printer)
  • चैन प्रिंटर (Chain Printer)

1. नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer)

2.1 पेज प्रिंटर (Page Printer)

वे प्रिंटर जो एक समय में एक पेज प्रिंट करते है पेज प्रिंटर कहलते है | इनकी स्पीड पेज प्रति मिनट में मापी जाती है |
Those printer that can print one page at a time called page printer. Unit of Speed of these printers is PPM (Page Per Minute). 

उदहारण (Example)

  • इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
  • लेज़र प्रिंटर (Laser Printer)

नोट - प्रिंटर की रिज़ोलुशन डी.पी.आई. (डॉट्स पर इंच) में मापी जाती  है |
Note - Unit of Printer Resolution - DPI (Dots Per Inches)
 
PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

  1. Budget HP LaserJet Printer in UAE, Pro MFP M428dw Printer in UAE, Mono Laser MultiFunction Printer in UAE
    https://gccgamers.com/hp-laserjet-pro-mfp-m428dw-mono-laser-multi-function-printer-white-black-w1a28a.html

    ReplyDelete

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...