Cache Memory in Hindi and English || कैश मेमोरी हिंदी और अंग्रेजी में

कैश मेमोरी (Cache Memory)

कैश मेमोरी का कार्य कम्प्यूटर की गति को बढ़ाना होता है यह सी.पी.यू. से ही जुड़ा होता है  इसे सी.पी.यू. से अलग नहीं किया जा सकता |
कम्प्यूटर में सभी प्रोग्राम्स हार्डडिस्क के पहले ड्राइव में इनस्टॉल होते है | जब कोई प्रोग्राम कम्प्यूटर में बार-बार चलाया जाता है तो कैश मेमोरी उसे अपने पास स्टोर कर लेती है इसके बाद जैसे ही कम्प्यूटर को उस प्रोग्राम को चलने के लिए निर्देश मिलते है वैसे ही केश मेमोरी उसे बिना हार्डडिस्क के ड्राइव से उठाये सीधे अपने पास स्टोरेज से भेजता है | जिससे कम्पूयर का एक्सेस टाइम घट जाता है | और प्रोग्राम खुलने में समय कम लगता है |
इसमें अलग-अलग लेवल होते है जिनमे डाटा और निर्देश रखे जाते है |

The task of cache memory is to increase the speed of the computer. It is attached to the CPU. It cannot be separated.
All programs in the computer are installed in the first drive of the hard disk. When a program is run again and again in the computer, the cache memory stores it with itself. After that, as soon as the computer is instructed to run that program, the cache memory will be lifted it and provide directly without HDD. Which reduces the access time of the computer. And it takes less time to open the program.
There are different levels in which data and instructions are kept.





रजिस्टर (Register)

रजिस्टर भी एक तरह की मेमोरी होती है और इसका एक्सेस टाइम सबसे कम होता है तथा सी.पी.यू. रजिस्टर में रखा डाटा ही प्रोसेस करता है | 
The register is also a type of memory and has the shortest access time. And CPU Processes only the data kept in the register.

PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
 
 सी.पी.यू. के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे 
SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 comments:

  1. your content is awesome and very informative i also have a website please visit and share your review to bharamrishi is very useful and good website

    bharamrishi

    ReplyDelete

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...