DOS in Hindi and English || जाने डॉस हिंदी और अंग्रेजी में

DOS 

Microsoft DOS

 डॉस का परिचय (Introduction of DOS)

डॉस का पूरा नाम डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम होता है | यह सबसे पहला ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कम्प्यूटर के साथ इस्तेमाल हुआ था | इसका पहला संस्करण डॉस 1.0 सन 1981 में आया | डॉस मे कम्प्यूटर को कमांड्स देने के  लिए कमांड्स कीबोर्ड द्वारा टाइप की जाती थी | अतः  इसलिए इसमें कमांड्स याद रखनी पड़ती थी | इसमें सभी कार्य अक्षरों पर आधारित होते थे और इससे यूजर करैक्टर के माध्यम से ही इंटरेक्ट करता था | इसलिए यह सी.यू.आई. आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है | इसे माइक्रोसॉफ्ट डॉस भी कहते है | 
The full name of DOS is Disk Operating System. This is the first operating system used with computers. Its first version DOS 1.0 came out in 1981. To give commands to the computer in DOS, the commands were typed by the keyboard. Hence, commands had to be memorized. In this, all tasks were based on characters and through this the user interacted to DOS through the characters. Hence this is known as C.U.I. Based operating system. It is also called Microsoft DOS.


अपने सिस्टम में DOS कैसे खोले -How to Open DOS in Windows


DOS खोलने के दो तरीके हैं -
There are two ways to open DOS -

1 . 

  • सबसे पहले स्टार्ट मीनू में जाए (Go to the Start Menu first)
  • फिर आल प्रोग्राम पर जाये (Then go to the All Programs)
  • फिर एसेसरीज में जाये (Then go to Accessories)
  • फिर कमांड्स प्रोम्प्ट पर क्लिक करे  (Then click on the Commands Prompt.)

2. 

  • सबसे पहले कीबोर्ड से Win+R दबाए (First press Win + R from the keyboard)
  • फिर Run डयलॉग बॉक्स में cmd अथवा command टाइप करे (Then type cmd or command in the Run dialog box.)
  • फिर Enter बटन दबाये  (Then press the Enter button.)

डॉस खुलने के स्क्रीन कुछ इस तरह दिखेगी |
The DOS opening screen will look something like this.




इसमें दो तरह की कमांड्स होती है 
There are two types of Commands in DOS.
  1. इंटरनल कमांड्स (Internal Commands)
  2. एक्सटर्नल कमांड्स (External Commands)


इंटरनल कमांड्स (Internal Commands)

वे कमांड्स जो कम्प्यूटर शुरू होते ही मेमोरी में स्वतः ही लोड हो जाती है इंटरनल कमांड्स कहलाती है | 
The commands that are automatically loaded into memory as soon as the computer starts are called internal commands.

उदहारण (Example) -
cls, vol, ver, path, del, type, md, cd, rd, ren, prompt, copy, time, date, dir, exit, cls etc.

एक्सटर्नल कमांड्स (External Commands)

वे कमांड्स जो कम्प्यूटर शुरू होते ही मेमोरी में स्वतः ही लोड नहीं होती, एक्सटर्नल कमांड्स कहलाती है | 
Commands that are not automatically loaded into memory as soon as the computer starts up are called external commands.

उदहारण (Example) -
copycon, tree, attrib, chkdsk, diskcopy, format, deltree, move etc.


PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

अब DOS की कुछ महत्त्वपूर्ण कमांड्स Syntax और Example  के साथ पढ़ने और समझने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे -

SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...