Operating system in Hindi and English || जाने ऑपरेटिंग सिस्टम हिंदी और अंग्रेजी में


ऑपरेटिंग सिस्टम वे सॉफ्टवेयर होते है जो कम्प्यूटर हार्डवेयर से सीधे इंटरेक्शन करते है और उन्हें मैनेज करते है अथवा कम्प्यूटर सिस्टम की आतंरिक गतिविधिओं को नियंत्रण और नियमन करते है |  ये सिस्टम सॉफ्टवेयर के अंतर्गत आते है |  ये एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलने का पथ प्रदान करते है | 
Operating systems are software that interact and manage directly with computer hardware or to control and regulate the internal activities of a computer system. These are covered under system software. These Operating System provide the path to the Application software to run.

उदाहरण (Example)
DOS, Windows, Linux, Unix, Android etc.

ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य (Functions of Operating System (OS))



प्रोसेसर मैनेजमेंट (Processors Management)


एक कम्प्यूटर सिस्टम द्वारा किये जाने वाले अलग-अलग कार्यों के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अलग-अलग प्रोसेसर्स को असाइन करता है यदि उसमे एक से अधिक प्रोसेसर हो तो | 
The operating system assigns different processors to different tasks performed by a computer system if it has more than one processor.


मेमोरी मैनेजमेंट (Memory Management)


ऑपरेटिंग सिस्टम मेन मेमोरी और सेकेंडरी मेमोरी को सिस्टम, यूजर, प्रोग्राम्स तथा डाटा एलोकेशन के लिए अनुमति देता है | 
The operating system allows main memory and secondary memory for the system, users, programs and data allocation.


इनपुट/आउटपुट मैनेजमेंट (Input/Output Management)


ये इनपुट/आउटपुट डिवाइस मैनेजमेंट के कार्य को सम्पादित करता है तथा विभिन्न इनपुट/आउटपुट डिवाइस का समन्वय करके उनको असाइन करता है 
It performs the function of input/output device management and coordinates and assigns various input/output devices.


फाइल मैनेजमेंट (File Management)


ऑपरेटिंग सिस्टम विभिन्न स्टोरेज डिवाइस में फाइल को मैनेज करता है | फाइल को एक स्टोरेज डिवाइस से दूसरी स्टोरेज डिवाइस में पहुँचता है |
The operating system manages files in various storage devices. Accesses files from one storage device to another storage device.


अनुसूची (Schedule)


ये कार्य की प्राथमिकता निर्धारित करके उसे प्रोसेस करते है और सिस्टम के कार्य को किस क्रम में किया जाना है उस क्रम को निर्धारित करते है | 
They determine the priority of the task and process it and determine the order in which the work of the system is to be done.


सिक्योरिटी मैनेजमेंट (Security Management)


यह डाटा की सुरक्षा और अखंडता स्थापित करता  है | अर्थात यह विभिन्न प्रोग्राम तथा डाटा को इस तरह रखता ताकि वे एक-दुसरे में हस्तछेप न करे | 
It establishes data security and integrity. That is, it keeps various programs and data in such a way that they do not manipulate each other. 

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Types of Operating System)



ऑपरेटिंग सिस्टम दो प्रकार के होते है -
सी.यू.आई. आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम (CUI based Operating System)
जी.यू.आई. आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम (GUI bases Operating System)

सी.यू.आई. आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम (CUI based Operating System)

सी.यू.आई. का पूरा नाम करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस होता है अतः इसमें कीबोर्ड द्वारा करैक्टर टाइप करके कमांड दी जाती है | इसमें लिखने और याद रखने की जरुरत ज्यादा होती है | 
CUI stands for Character User Interface. It means the command is given by typing the character through the keyboard. There is more need to write and remember it.
उदहारण (Example) - 
डोस (डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम ) DOS (Disk Operating System) 

जी.यू.आई. आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम (GUI bases Operating System)

जी.यू.आई.  का पूरा नाम ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस होता है अतः इसमें चित्रों और तस्वीरो के मध्यम से कार्य करते है इसमें लिखने और याद रखने की कम जरुरत होती है |
GUI stands for Graphical User Interface. It means that it works through of pictures and photographs, there is less need to write and remember it.
उदहारण (Example)- 
विंडोज (Windows)
लिनक्स (Linux)
यूनिक्स (Unix) आदि | 


PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...