Understanding Output Devices In Hindi and English (जाने आउटपुट डिवाइस हिंदी और अंग्रेजी में)
वे पेरीफेरल डिवाइस जिनके द्वारा हमे सूचना प्राप्त होती है आउटपुट डिवाइस कहलाती है | और प्राप्त सूचना आउटपुट कहलाती है |
Those peripheral devices that are used to get information
from Computer system called Output devices.
Example –
- Monitor
- Printer
- Speaker
- Projector etc.
मॉनिटर(Monitor)
मॉनिटर वे आउटपुट डिवाइस है जिनसे हमे सूचना डिस्प्ले कर के दिखाई जाती है | इससे मिलने वाला आउटपुट सॉफ्ट आउटपुट होता है | इस पर दिखाई जाने वाली पिक्चर कई छोटे-छोटे खानों से मिलकर बानी होती है जिन्हे पिक्सेल कहते है | पिक्सेल्स की संख्या पिक्चर की रेजोलुशन बनाती है | रेजोलुशन जितना ज्यादा होता पिक्चर उतनी की क्लियर होगी और रेजोलुशन जितना कम होगा पिक्चर उतनी कम क्लियर होगी |Monitor is an output device used to display information on screen. Monitor gives us soft output. Resolution of monitor-screen depends on number of pixels that create image. Pixels are small boxes that attached together and form picture. If resolution is more, than picture is more clear and if resolution is less, then picture is less clear.
Note
मॉनिटर की स्क्रीन का साइज इंच में विपरीत कोने के अनुसार तिरछा मापा जाता है |
The size of a screen is usually described by the length of its diagonal, which is the distance between opposite corners, usually in inches.
मॉनिटर के प्रकार (Types of Monitor)
रंग के आधार पर मॉनिटर के प्रकार (Types of Monitor based on Color)
रंगो के आधार पर मॉनिटर तीन प्रकार के होते है -There are three types of monitor based on colors-
- मोनोक्रोम मॉनिटर (Monochrome Monitor)
- ग्रेस्केले मॉनिटर (Grayscale Monitor)
- कलर मॉनिटर (Color Monitor)
मोनोक्रोम मॉनिटर (Monochrome Monitor)
मोनोक्रोम शब्द दो शब्दों से बना है मोनो + क्रोम | जिसमे मोनो का अर्थ सिंगल अथवा एक और क्रोम का अर्थ कलर अथवा रंग होता है | अतः मोनोक्रोम मॉनिटर वे मॉनिटर होते है जिसमे सिंगल कलर अथवा एक ही रंग में सूचना दिखायी जाती है |Monochrome word made up of two words that are Mono+Chrome. Where Mono means to single and chrome means to Color. Those types of Monitor that display information in single color called Monochrome word.
ग्रेस्केले मॉनिटर (Grayscale Monitor)
वे मॉनिटर जिनमे ब्लैक एन्ड व्हाइट की शेडिंग में सूचना को दिखाया जाता है | ग्रेस्केले मॉनिटर कहलाते है |Those types of Monitor that display information in Black and white shading called Grayscale Monitor.
कलर मॉनिटर (Color Monitor)
वे मॉनिटर जिनमे रंगीन चित्र दिखाए जाते है अथवा रंगयुक्त सूचना प्रदर्शित की जाती है | कलर मॉनिटर कहलाते है | आज के समय में इनका ही प्रचलन सबसे अधिक है |
Those types of monitor that display information in different colors called Color Monitor.
तकनीक के आधार पर मॉनिटर के प्रकार (Types of Monitor based on Technique)
तकनीक के आधार पर मॉनिटर निम्न प्रकार के होते है-There are different types of monitor based on Technique-
- एल. सी. डी. (LCD)
- एल. ई. डी. (LED)
- टी.एफ.टी. (TFT)
- सी.आर.टी.(CRT)
एल. सी. डी. (LCD)
एल. सी. डी. का पूरा नाम लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले होता है यह फ्लैट डिस्प्ले पैनल है | इसकी डिस्प्ले में दो परतो के मध्य एक तरल भरा होता है | इसी डिस्प्ले पर टेक्स्ट, पिक्चर, वीडियो बनती है |LCD stands for Liquid Crystal Display. This is a flat panel display. Display of LCD filled with a liquid within two layers of its. Text, Picture and Video display on this display.
एल. ई. डी. (LED)
एल. ई. डी. का पूरा नाम लाइट एमिटिंग डायोड होता है | एल. सी. डी. की तरह यह भी फ्लैट डिस्प्ले पैनल है | विधुत धारा के प्रवाह से रंग उत्पन्न होते है जिससे फिर पिक्चर बनती है |LED stands for Light Emitting Diode. Its also have flat panel display like LCD. Its create Image with the help of flow of electricity.
टी.एफ.टी. (TFT)
टी.एफ.टी. का पूरा नाम थिन फिल्म ट्रांजिस्टर है यह भी फ्लैट पैनल डिस्प्ले होती है | यह एल. सी. डी. का एडवांस वर्जन है | यह एल.सी.डी. से बेहतर व्यू एंगल देती है |TFT stands for Thin Film Transistors. It is also flat panel display and advance version of LCD. It display better view angle then LCD.
सी.आर.टी.(CRT)
सी.आर.टी. का पूरा नाम कैथोड रे ट्यूब होता है ये दिखने में टीवी के समान होता है ये फ्लैट मॉनिटर की तुलना में वजन में भारी होता है | इसमें अंदर एक ट्यूब में कैथोड रे उत्त्पन्न होकर डिस्प्ले तक चलती है और स्क्रीन पर पिक्चर बनाती है | आजकल इनका प्रचलन कम हो गया है |CRT stands for Cathod Ray Tube. Its looks like Television. It is heavy in weight then other flat display monitor. In this monitor Cathode rays runs into a tube and reach to screen to create picture.
PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
आगे प्रिंटर के बारे जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें
aap ne bhut acha likha hai Output device in hindi - आउटपुट डिवाइस क्या होते है
ReplyDeleteye jo post hai wo kaphi aachi jaankari hai
ReplyDeleteआउटपुट डिवाइस के नाम ke baremen
ye jo post hai wo kaphi aachi jaankari hai
ReplyDeleteआउटपुट डिवाइस के नाम ke baremen