प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)
Those types of Computer Memory that are used to store data first time known as primary storage device or Primary Memory.
उदहारण(Example) -
रैम(RAM)
रोम(ROM)
1. रैम(RAM)
रैम का पूरा नाम रैंडम एक्सेस मेमोरी होता है यह अस्थायी मेमोरी है अतः इसमें संग्रहित किया गया डाटा तब तक रहता है जब तक विधुत धारा का प्रवाह इसमें बना रहता है | जब विधुत धारा का प्रवाह इसमें बंद हो हो जाता है तब इसमें रखा हुआ डाटा ऑटोमेटिक ख़तम हो जाता है | कम्प्यूटर सिस्टम में मॉनिटर की स्क्रीन पर जो भी कुछ दिखाया जाता है वह सब इसी मेमोरी में लोड होता है |RAM stands for Random access memory. It is temporary and volatile Memory. It can hold data only when electricity flow is running continuously. And if flow of electricity will be cut off then data will be automatically erased.
रैम के प्रकार (Types of RAM)
- एस रैम (S-RAM)
- डी रैम (D-RAM)
1.1 एस रैम (S-RAM)
इसका पूरा नाम स्टैटिक रैंडम एक्सेस मेमोरी होता है यह कैश मेमोरी भी कहलाती है ये तेज होती है इसे रिफ्रेश करने की आवश्यकता नहीं होती है इसे सिस्टम से अलग नहीं किया जा सकता है |S-RAM stands for Static Random Access Memory. It is also known as cache memory. It is faster then D-RAM. S-RAM don't need to refresh. It can't be remove from Computer System.
1.2 डी रैम (D-RAM)
इसका पूरा नाम डायनामिक रैंडम एक्सेस मेमोरी होता है यह कम्प्यूटर की मेन मेमोरी भी कहलाती है यह धीमी होती है इसे रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है इसे सिस्टम से अलग भी किया जा सकता है |D-RAM Stands for Dynamic Random Access Memory. It is also known as Main Memory. It is slow in speed. It needs to refresh. It is removable.
डी रैम के प्रकार (Types of DRAM)
- एस डी रैम (SD-RAM)
- डी.डी.आर 1 रैम (DDR1-RAM)
- डी.डी.आर 2 रैम (DDR2-RAM)
- डी.डी.आर 3 रैम (DDR3-RAM)
2. रोम (ROM)
इसका पूरा नाम रीड ओनली मेमोरी होता है यह डाटा को पढ़ने और पहचानने के काम आती है ये स्थायी मेमोरी होती है अतः इसमें उपस्थित डाटा विधुत धारा का प्रवाह बंद हो जाने के बाद भी ख़तम नहीं होता |ROM stands for Read Only Memory. It is used to identify or read data. It is permanent or non-volatile memory.
ये तीन प्रकार की होती है (There are three types of ROM)
- पी रोम (P-ROM)
- ई पी रोम (EP-ROM)
- ई ई पी रोम (EEP-ROM)
2.1 पी रोम (P-ROM)
इसका पूरा नाम प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी होता है यह मार्केट से खाली खरीदी जाती है फिर इसे प्रोग्राम किया जाता है जिसके बाद इसे मिटाया नहीं जा सकता |P-ROM stands for Programmable Read Only Memory. It can be programmed only one time after purchase form market. After program it can't be erase.
2.2 ई पी रोम (EP-ROM)
इसका पूरा नाम इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी होता है यह बिल्कुल पी रोम की तरह ही होती है लेकिन इसे प्रोग्राम करने के बाद एक बार मिटाया भी जा सकता है जिसके लिए पराबैंगनी किरणे इस्तेमाल की जाती है |EP-ROM stands for Erasable Programmable Read Only Memory. It is also type of PROM. But it can be erase one time with the help of UV(Ultraviolet) rays to program newly.
2.3 ई ई पी रोम (EEP-ROM)
इसका पूरा नाम इलेक्ट्रिकली इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी होता है यह भी बिल्कुल पी रोम की तरह ही होती है और इसे प्रोग्राम करने के बाद एक बाद बिजली की मदद से जगभग 1000 बार मिटाया और पुनः प्रोग्राम किया जा सकता हैEEP-ROM stands for Electrically Erasable Programmable Read Only Memory. It is also type of PROM. And it can be erase 10000 times with the help of electricity and program newly.
PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
0 comments:
Post a Comment