Computer Memory in Hindi and English || कम्प्यूटर मेमोरी हिंदी और अंग्रेजी में


कम्प्यूटर मेमोरी क्या है? What is Memory?....


कम्प्यूटर में उपस्थित वे स्थान जहाँ डाटा अथवा सूचना संग्रहित  किया जा सकता है मेमोरी (स्मृती) कहलाती  है | ये भौतिक होती है | सिस्टम से आसानी से अलग की जा सकती है | कुछ में डाटा स्थायी रूप से और कुछ में डाटा अस्थायी रूप से संग्रहित होता है | कुछ मेग्नेटिक, कुछ ऑप्टिकल और कुछ अन्य प्रकार की भी होती है | 
Those physical devices that are used to store Data or Information called Storage Devices or Computer Memory. Some storage devices can store data or information Temporary and some storage devices can store Permanently. Memory should be Magnetic, Optical and others.

डाटा स्टोर करने के आधार पर कम्प्यूटर मैमोरी दो प्रकार की होती है 
There are two category of storage devices on the bases of Storing data.

  1. प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)
  2. सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory)

1. प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)

कम्प्यूटर में वे मेमोरी जिनमे डाटा पहली बार रखा जाता है प्राइमरी अथवा प्राथमिक मेमोरी कहलाती है | 
Those types of Memory in which data stores first time are known as primary memory.
Example- 

  • रैम(RAM) 
  • रोम(ROM)

 2. सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory)

कम्प्यूटर में वे मेमोरी जहाँ डाटा प्राइमरी मेमोरी के बाद में स्टोर होता है सेकेंडरी मेमोरी कहलाती है |  ये हमेशा स्थायी होती है |  
Those types of Memory in which data stores after primary memory are known as Secondary Memory. These are always permanent memory.
Example- 

  • हार्डडिस्क (Hard Disk)
  • फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk)
  • सी.डी.(CD), डी.वी.डी.(DVD) and ब्लू रे डिस्क (Blue ray disk)
  • पेनड्राइव (Pen-drive)
  • मेग्नेटिक (Magnetic Tap)
  • एस.डी कार्ड्स (SD cards) आदि.
 
PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://drive.google.com/file/d/14lwMEsZpKE8h35KbGxTO1cGtmnJ7xVX8/view?usp=sharing 
 
अब प्राइमरी मेमोरी को विस्तार से पढ़ने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे 

और सेकेंडरी मेमोरी को विस्तार से पढ़ने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे 
https://gksgenius.blogspot.com/2020/06/secondary-memory-in-hindi-and-english.html
SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...