Computer Memory
कम्प्यूटर में प्रयोग की जाने वाली वे मेमोरी जिसमे कोई भी डाटा अथवा सूचना प्राइमरी मेमोरी के बाद संग्रहित होती है सेकेंडरी मेमोरी कहलाती है | ये स्थायी मेमोरी होती है |
The memory used in the computer in which any data or information is stored after the primary memory is called secondary memory. It is a permanent memory.
उदहारण (Example)
- ऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस - सी.डी., डी.वी.डी. और ब्लू रे डिस्क (Optical Storage Device - CD,DVD and Blue ray disc)
- एफ.डी.डी. (FDD)
- एच.डी.डी.(HDD)
- पेन-ड्राइव (Pen-drive)
- मेग्नेटिक टेप आदि. (Magnetic Tap)
ऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस (Optical Storage Device)
इसके अंतर्गत सी.डी., डी.वी.डी. और ब्लू रे डिस्क आती हैUnder this, CD, DVD And the Blu ray disc comes
सी.डी.(CD)
सीडी का पूरा नाम कॉम्पैक्ट डिस्क होता है यह रीड ओनली मेमोरी होती है अर्थात इसमें एक बार डाटा लिखने के बाद केवल उसे पढ़ा जा सकता है उसमे कुछ बदलाव नही किया जा सकता | इसकी भण्डारण छमता 700MB होती है |
The full name of a CD is a compact disc, it is read only memory, meaning that once the data is written in it, it can only be read, and it cannot be changed. Its storage capacity is 700MB.
The full name of a CD is a compact disc, it is read only memory, meaning that once the data is written in it, it can only be read, and it cannot be changed. Its storage capacity is 700MB.
डी.वी.डी.(DVD)
डीवीडी का पूरा नाम डिजिटल वीडियो डिस्क अथवा डिजिटल वर्सेटायल डिस्क होता है | यह भी रीड ओनली मेमोरी होती है | इसकी भण्डारण छमता 4.7GB होती है |
The full name of DVD is Digital Video Disc or Digital Versatile Disc. This is also read only memory. Its storage capacity is 4.7GB.
The full name of DVD is Digital Video Disc or Digital Versatile Disc. This is also read only memory. Its storage capacity is 4.7GB.
ब्लू रे डिस्क (Blue ray disk)
यह रीड राइट ऑप्टिकल डिस्क होती है अर्थात इसमें लिखे डाटा को पढ़ भी सकते है और उसमे बदलाव भी कर सकते है | अगर इसमें एक परत हो तो इसमें 25GB और अगर इसमें दो परत होती है तो 50GB तक डाटा स्टोर किया जा सकता है |
This is a read-write optical disc, It means you can read and write the data written in it. If it has one layer then it can be stored in 25GB and if it has two layers then up to 50GB of data can be stored.
एफ.डी.डी. (FDD)
इसका पूरा नाम फ्लॉपी डिस्क ड्रायव होता है | ये स्थायी और रीड-राइट प्रकार की मेमोरी है | यह प्लास्टिक अथवा धातु की बनी होती है जो आयरन ऑक्साइड के कवर में बंद होती है | आजकल इनका प्रचलन बंद हो गया है | ये अलग-अलग साइज में मिलती थी | इसकी स्टोरेज छमता 144 MB होती है |
Its full name is floppy disk drive. This is permanent and read-write type of memory. It is made of plastic or metal which is covered in iron oxide cover. Nowadays their circulation has stopped. It was available in different sizes. Its storage capacity is 144 MB.
इसका पूरा नाम हार्डडिस्क ड्राइव होता है ये स्थायी मेमोरी है ये रीड-राइट मेमोरी है | और इसका इस्तेमाल कम्प्यूटर में अधिक मात्रा में डाटा स्टोर करने के लिए किया जाता है | इसमें धातु की बानी कई डिस्क होती है जिन्हे प्लेटर भी कहा जाता है | जो एक स्पिंडल के चारो ओर घूमती है | प्रत्येक दो डिस्क के मध्य एक रीड-राइट आर्म होती है जिसके एक छोर पर रीड-राइट हेड होता है जो डिस्क के सरफेस से डाटा पढ़ता अथवा डिस्क पर डाटा लिखता है | रीड-राइट आर्म का दूसरा छोट रीड-राइट हैंडल से जुड़ा होता है | प्रत्येक डिस्क ट्रैक्सर सेक्टर्स में बंटी होती है | जिन पर डाटा लिखा जाता है | इसमें एक सेक्टर 512 Byte डाटा स्टोर करता है |
Its full name is hard disk drive, it is permanent memory, it is read-write memory. And it is used to store a large amount of data in a computer. It consists of many metal discs, also known as platters. Which revolves around a spindle. There is a read-right arm between each two discs which has a read-write head at one end which reads data from the surface of the disc or writes data to the disc. The second end of the read-right arm is attached to the read-right handle. Each disk is divided into Tracks and Sectors on which data is written in it. a sector 512 Byte stores data.
Its full name is floppy disk drive. This is permanent and read-write type of memory. It is made of plastic or metal which is covered in iron oxide cover. Nowadays their circulation has stopped. It was available in different sizes. Its storage capacity is 144 MB.
एच.डी.डी.(HDD)
इसका पूरा नाम हार्डडिस्क ड्राइव होता है ये स्थायी मेमोरी है ये रीड-राइट मेमोरी है | और इसका इस्तेमाल कम्प्यूटर में अधिक मात्रा में डाटा स्टोर करने के लिए किया जाता है | इसमें धातु की बानी कई डिस्क होती है जिन्हे प्लेटर भी कहा जाता है | जो एक स्पिंडल के चारो ओर घूमती है | प्रत्येक दो डिस्क के मध्य एक रीड-राइट आर्म होती है जिसके एक छोर पर रीड-राइट हेड होता है जो डिस्क के सरफेस से डाटा पढ़ता अथवा डिस्क पर डाटा लिखता है | रीड-राइट आर्म का दूसरा छोट रीड-राइट हैंडल से जुड़ा होता है | प्रत्येक डिस्क ट्रैक्सर सेक्टर्स में बंटी होती है | जिन पर डाटा लिखा जाता है | इसमें एक सेक्टर 512 Byte डाटा स्टोर करता है |
Its full name is hard disk drive, it is permanent memory, it is read-write memory. And it is used to store a large amount of data in a computer. It consists of many metal discs, also known as platters. Which revolves around a spindle. There is a read-right arm between each two discs which has a read-write head at one end which reads data from the surface of the disc or writes data to the disc. The second end of the read-right arm is attached to the read-right handle. Each disk is divided into Tracks and Sectors on which data is written in it. a sector 512 Byte stores data.
पेन-ड्राइव (Pen-drive)
पेन-ड्राइव को थंब ड्राइव अथवा डाटा करिअर ड्राइव भी कहा जाता है | और ये स्थायी मेमोरी है | ये रीड-राइट मेमोरी है | इसके माध्यम से एक सिस्टम से दुसरे सिस्टम में आसानी से डाटा ट्रांसफर किया जाता है | ये अलग-अलग स्टोरेज छमता में आती है | जैसे - 4GB, 8GB, 16GB, 32GB, 64GB आदि |
The pen drive is also called a thumb drive or data carrier drive. And it is permanent memory. This is read-write memory. Through this data is easily transferred from one system to another. It comes in different storage capacities. Such as - 4GB, 8GB, 16GB, 32GB, 64GB etc.
The pen drive is also called a thumb drive or data carrier drive. And it is permanent memory. This is read-write memory. Through this data is easily transferred from one system to another. It comes in different storage capacities. Such as - 4GB, 8GB, 16GB, 32GB, 64GB etc.
ये ऑडियो रिकॉर्ड करने के काम आती है ये स्थायी मेमोरी है आजकल इनका भी प्रचलन कम हो गया है |
It is used to record audio, it is a permanent memory, nowadays its circulation has reduced.
It is used to record audio, it is a permanent memory, nowadays its circulation has reduced.
PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
कैश मेमोरी को भी जानने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे
0 comments:
Post a Comment