सॉफ्टवेयर क्या है ? (What is Software?)
सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के वे भाग होते है जो कम्प्यूटर हार्डवेयर को कार्य करने योग्य बनाते है | ये प्रोग्राम्स होते है जो हाई लेवल लैंग्वेज में लिखे गए होते है |
हमारे द्वारा सिस्टम में चलाये जा रहे प्रोग्राम्स हार्डडिस्क के पहले ड्राइव में इनस्टॉल होते है | बिना इनस्टॉल किये इन्हे कार्य के लिए रन नहीं किया जा सकता है | जब किसी प्रोग्राम को चलने के निर्देश कम्प्यूटर को देते है तो कम्प्यूटर की मेन मेमोरी में उस प्रोग्राम का उतना भाग लोड हो जाता है जितने की आवश्यकता होती है |
Software is the parts of computer that make computer hardware workable. These are programs that are written in one or more high level language.
The programs we run in the system are installed in the first drive of the hard disk. Without installing it cannot be run for work. When a computer gives instructions to run a program, the main memory of the computer is loaded as much of that program as is required.
ये तीन प्रकार के होते है -
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
वे सॉफ्टवेयर जो कम्प्यूटर के हार्डवेयर पर रन करते है सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाते है | ये कम्प्यूटर हार्डवेयर से डायरेक्ट इंटरेक्ट करते है और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर रन करने के लिए पथ प्रदान करते है | ये भी हाई लेवल लैंग्वेज में लिखे गए होते है |
The software that runs on the hardware of the computer is called system software. These interact directly with computer hardware and provide a path to run application software. They are also written in high level language.
इनकी दो श्रेणी होती है -
- ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
- लैंग्वेज ट्रांसलेटर (Language Translator)
उदहारण (Example)-
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)- DOS, Windows, Linux, Unix, Ubuntu and Android etc.
लैंग्वेज ट्रांसलेटर (Language Translator)- Assembler, Compiler and Interpreter.
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
वे सॉफ्टवेयर जो सिस्टम सॉफ्टवेयर पर रन करते है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहलाते है | ये भी हाई लेवल लैंग्वेज में लिखे गए होते है और इन्हे आवश्यकता अनुसार विशेष कार्य के लिए बनाया जाता है |
उदहारण (Example)-
MS Office, Tally, Photoshop, Notepad, Word-pad, MS Paint etc.
3. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)
वे सॉफ्टवेयर जो कम्प्यूटर में सुरक्षा के उदेश्य से इस्तेमाल किया जाते है अथवा कम्प्यूटर में किसी तरह की सुरक्षा के लिए बनाये जाते है | यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कहलाते है |
उदहारण (Example)-
Antivirus Software, Disk Derangement, Disk Cleanup etc.
PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
I am looking for some good blog sites for studying. I was searching over search engine and found your blog site. Well i like your high quality blog site design plus you’re posting abilities keep doing it.
ReplyDeleteRead here