Reference Tab in MS Word in 2007 in Hindi and English | जाने एम एस वर्ड 2007 की रिफरेन्स टैब के बारे में हिंदी और अंग्रेजी में



Table of Contents Group

Add Text

इस ऑप्शन सिलेक्टेड टेक्स्ट को लेवल अनुसार हैडिंग और सब-हैडिंग बनाते है| 
This option makes selected text as level-wise heading and sub-heading.

Table of Contents

इस ऑप्शन  से हैडिंग और सब-हेडिंग्स की इंडेक्स टेबल बनायीं जाती है| 
With this option, an index table of headings and sub-headings is created.

Update Table

इस ऑप्शन से इंडेक्स टेबल अपडेट करते है यदि फाइल में किसी हैडिंग अथवा सब-हैडिंग में बदलाव किया गया हो तो| 
With this option, we update the index table if there is a change in any heading or sub-heading in the file.

Footnotes Group

Insert Footnote

इस ऑप्शन का प्रयोग फाइल में किसी शब्द से सम्बंधित जानकारी पेज के फुटर एरिया में लिखने के लिए किया जाता है| 
This option is used to write information related to a word in the file in the footer area of the page.

Insert EndNote

इस ऑप्शन का प्रयोग फाइल में किसी शब्द से सम्बंधित जानकारी फाइल के अंत में लिखने के लिए किया जाता है| 
This option is used to write information related to a word in the file at the end of the file.

Next Footnote

इस ऑप्शन में अन्य ऑप्शन भी मिलते है जिनसे फाइल अगले अथवा पिछले फुटनोट या एंडनोट पर कर्सर पहुंचते है| 
Other options are also available in this option from which the cursor reaches the file next or previous footnote or EndNote.

Show Notes

इस ऑप्शन से कर्सर को फाइल में उस जगह पहुंचने के लिए किया जाता है जहाँ एंडनोट अथवा फुटनोट लिखा गया है|  
With this option, the cursor is moved to the file where the EndNote or footnote is written.


Citations & Bibliography  Group

Insert Citations

इस ऑप्शन से फाइल बुक,मैगज़ीन,आर्टिकल, आर्ट आदि का सिटेशन लिखने के लिए किया जाता है|  
With this option, The Citation of book, magazine, article, art etc. can add or write.

Bibliography

इस ऑप्शन से सिटेशन की बिबलियोग्राफी फाइल दिखने के लिए करते  है| 
With this option, The Bibliography of citation can be insert in file.

Manage Sources

इस ऑप्शन से सिटेशन को डिलीट अथवा संपादित किया जाता है| 
With this option, the citations are deleted or edited.

Captions Group

Insert Caption

इस ऑप्शन से फाइल में उपस्थित पिक्चर पर कैप्शन लिखा जाता है| 
With this option, the caption is written on the picture present in the file.

Insert Table of Figures

इस ऑप्शन से उन पिक्चर की इंडेक्स टेबल बनायीं जाती है जिन पर हमने कैप्शन लिखा होता है| 
With this option, an Index table of those pictures is created on which we have written captions.

Update Table

यदि पिक्चर के कैप्शन में कोई बदलाव किया गया है तो उसे इंडेक्स टेबल में दिखने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है | 
If there is a change in the caption of the picture, this option is used to make it appear in the index table.

PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 comments:

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...