Review Tab in MS PowerPoint 2007 in Hindi and English | जाने एम एस पॉवरपॉइंट 2007 में रिव्यु टैब के बारे में हिंदी और अंग्रेजी में

Review Tab



Proofing Group 

Spelling (F7)

इस ऑप्शन का प्रयोग प्रेजेंटेशन में अनकरेक्ट स्पेलिंग अथवा ग्रामर को पहचान कर उन्हें सही करने के लिए किया जाता है|
This option is used to identify uncorrected spelling or grammar in the file and correct them.

Research (Alt+Click)

इस ऑप्शन का प्रयोग पर्यावाची और विलोम शब्द ढूढ़ने के लिए करते है|
This option is used to find synonyms and antonyms.

Thesaurus(Shift+F7)

इस ऑप्शन का भी प्रयोग पर्यावाची और विलोम शब्द ढूढ़ने के लिए करते है| लेकिन इसमें भाषा डिफ़ॉल्ट ही होती है|
This option is also used to find synonyms and antonyms. But language is the default.

Translate Language

इस ऑप्शन का प्रयोग इंग्लिश भाषा के शब्द France अथवा Spanish में बदलने के लिए करते  है|
This option is used to change the English language words to France or Spanish.

Comments Group

Show Markup

इस ऑप्शन का प्रयोग कमैंट्स या अन्य मार्कअप को Hide/Show करने के लिए किया जाता है|
This option is used to hide / show comments or other markup.

New Comment

इस ऑप्शन का प्रयोग किसी शब्द अथवा वाक्य से सम्बंधित कमेंट टेक्स्ट स्लाइड पर लिखने के लिए किया जाता है|
This option is used to write a comment text related to a word or sentence on a slide.

Edit Comment

इस ऑप्शन से वर्तमान कमेंट को एडिट किया जाता है अर्थात वर्तमान कमेंट इस बदलाव किया जाता है
With this option, the current comment is edited, ie the current comment is changed.

Delete

इस ऑप्शन का प्रयोग किसी सिलेक्टेड कमेंट को डिलीट करने के लिए करते है|
This option is used to delete a selected comment.

Previous

इस ऑप्शन से हम वर्तमान कमेंट से पिछली कमेंट पर पहुंचते है|
With this option, we arrive at the previous comment from the current comment.

Next

इस ऑप्शन से हम वर्तमान कमेंट से अगली कमेंट पर पहुंचते है|
With this option, we move from the current comment to the next comment.

Protect Group

Protect Presentation

इस ऑप्शन से प्रेजेंटेशन के Data को पासवर्ड की मदद से Protect  करते है जिसके बाद उसमे बदलवाव  ना किया जा सके|
With this option, the data of the presentation is protected with the help of a password, after which it cannot be changed.


PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...