Slide Show Tab
Start Slide Show Group
From Beginning (F5)
इस ऑप्शन का प्रयोग प्रेजेंटेशन को स्लाइड शो में पहली स्लाइड से शुरू करने के लिए करते है|This option is used to start the presentation from the first slide in the slideshow.
From Current Slide (Shift+F5)
इस ऑप्शन का प्रयोग प्रेजेंटेशन को स्लाइड शो में एक्टिव स्लाइड से शुरू करने के लिए करते है|This option is used to start the presentation from the active slide in the slideshow.
Custom Slide Show
इस ऑप्शन का प्रयोग करके हम प्रेजेंटेशन से कुछ स्लाइड्स को सेलेक्ट करके अलग से चला सकते है | इस ऑप्शन के प्रयोग से हम प्रेजेंटेशन से कुछ इच्छित स्लाइड को सेलेक्ट करके एक सेट बना देते है और एक नाम दे कर सेव कर देते है| जिसे अलग से चलाया जा सकता है|Using this option we can select some slides from the presentation and run it separately. Using this option, we select the desired slide from the presentation and make a set and save it by giving a name. Which can be run separately.
Set Up Group
Set Up Slide Show
इस ऑप्शन में स्लाइड से सम्बंधित कुछ सेटअप करते है जैसे प्रेजेंटेशन में कौन सी स्लाइड्स शो करनी है- सभी, कुछ स्पेशल सीरीज अथवा कस्टम स्लाइड्स आदि|In this option, we do some setup related to slides such as which slide to show show form the presentation - Like All, some special series or custom slides.
Hide Slide
इस ऑप्शन से हम एक्टिव स्लाइड को छुपा देते है अर्थात छुपाई गयी स्लाइड स्लाइड शो में दिखाई नहीं देगी|With this option we hide the active slide. ie the hidden slide will not be visible in the slideshow.
Rehearse Timings
इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर स्लाइड शो के साथ टाइमर भी चलता है जो स्लाइड शो ख़तम होने के बाद बताता है की प्रेजेंटेशन को कितने समय में ख़तम किया गया है| अतः आप टाइमर से प्रेजेंटेशन के साथ रिहर्सल कर सकते है|On clicking this option, the timer runs along with the slideshow, after the slideshow finished, it tells how much time the presentation has been taken. So you can rehearse with the presentation from the timer.
Monitor Group
Resolution
इस ऑप्शन से प्रेजेंटेशन की रेसोलुशन कम अथवा ज्यादा की जाती है क्यों की प्रेजेंटेशन को छोटी स्क्रीन पर भी दिखाया जाता है और प्रोजेक्टर की मदद से बड़ी स्क्रीन पर भी दिखाया जाता है| प्रेजेंटेशन की रेसोलुशन जितनी अधिक होगी स्लाइड उतनी ही क्लियर होगी|With this option, the resolution of the presentation is reduced or increased. because the presentation is shown on the small screen and with the help of the projector, it is also shown on the big screen. The higher the resolution of the presentation can increase the quality of Slide.
PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
0 comments:
Post a Comment