इंटरनेट एक ग्लोबल नेटवर्क है जो दुनियाभर के छोटे और बड़े नेटवर्कों को आपस में जोड़ता है| चूंकि इंटरनेट खुद ही एक ऐसा नेटवर्क है जो दूसरे नेटवर्क्स को जोड़ता है इसलिए सबसे पहले नेटवर्क क्या होते है? ये समझते है |
The Internet is a global network that connects small and large networks around the world. Since the Internet itself is a network that connects other networks, we first understand what the networks are.
Understanding Networks -
नेटवर्क को हम निम्नलिखित तरीके से परिभाषित कर सकते है-
We can define the network in the following way -
- नेटवर्क वह माध्यम होता है जिसमे द्वारा एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर को सूचना भेजी जाती है या उससे सूचना प्राप्त की जाती है|
- दो या दो से अधिक कम्प्यूटर्स का ऐसा समूह जिसमे कंप्यूटर एक दूसरे से सूचनाओ का आदान -प्रदान करने के लिए जुड़े होते है, कंप्यूटर नेटवर्क कहलाता है |
अतः हम कह सकते है कि दो या अधिक कंप्यूटर या अन्य किसी भी चीज को जोड़ने वाला माध्यम नेटवर्क कहलाता है|
Therefore, we can say that the medium connecting two or more computers or anything else is called network.
Definition of Internet
"इंटरनेट एक ग्लोबल नेटवर्क है जो दुनियाभर के कम्प्यूटर्स को आपस में जोड़े हुए है| इसी के माध्यम से व्यक्ति दुनिया में किसी एक कोने से बैठकर दुनिया के किसी दूसरे कोने तक आसानी से सूचना भेज सकता है कर सूचना प्राप्त कर सकता है| "
"The Internet is a global network that connects computers all over the world. Through this, a person sitting from one corner of the world can easily send information to any other corner of the world and can get information."
Note:-
जब कोई नेटवर्क अकेला होता है तब उसे इंट्रानेट कहा जाता है और जब वही नेटवर्क किसी बाहरी नेटवर्क से जुड़ता है तब इसे इंटरनेट कहते है |
When a network is alone then it is called intranet and when the same network connects to any external network then it is called Internet.
इंटरनेट के फायदे और नुकसान दोनों है
(Internet has both advantages and disadvantages)
फायदे (Advantages)
- ऑनलाइन बिल (Online Bills)
- सूचना भेज और प्राप्त कर सकते हैं (Send and receive information)
- ऑनलाइन ऑफिस (Online office)
- ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping)
- व्यापार को बढ़ावा (Business promotion)
- ऑनलाइन नौकरी की जानकारी व आवेदन (Online job details and Application)
- मनोरंजन (Entertainment)
नुकसान (Disadvantages)
- समय की बर्बादी (Waste of time)
- पहचान की चोरी, हैकिंग, वायरस और धोखाधड़ी (Identity theft, hacking, viruses, and cheating)
- स्पैम ईमेल और विज्ञापन (Spam emails and Advertisements)
- इंटरनेट की लत और स्वास्थ्य प्रभाव (Internet Addiction & Health Effects)
- LAN (Local Area Network )
- MAN (Metropolitan Area Network)
- WAN (Wide Area Network)
- Client-Server Architecture/Server base Networking
- Peer-to-Peer Networking
- Bus Topology
- Ring Topology
- Star Topology
- Mesh Topology
- Tree Topology
- Guided Media
- Unguided Media
The type of network will be explained in Next post
hii
ReplyDelete