What is Hardware in Hindi and English || हार्डवेयर क्या है जाने हिंदी और अंग्रेजी में

Understanding Hardware in Hindi and English (हार्डवेयर क्या है जाने हिंदी और अंग्रेजी में )

Hardware

कंप्यूटर के भौतिक भाग जो कम्प्यूटर की बॉडी की रचना करते है जिन्हे हम देख सकते है और छू सकते है वे हार्डवेयर कहलाते है | कम्प्यूटर को कम्प्यूटर सिस्टम कहा जाता है क्यों की कम्प्यूटर में कई डिवाइस आपस में मिलकर एक साथ कार्य करती है | ये एक तरह का सिस्टम है | ये हार्डवेयर घटक इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, ऑप्टिकल, और मेग्नेटिक आदि तरह की होती है | 
Physical parts of computer are called hardware. It helps to make computer physically.  We can see and feel by touch Hardware components.  Hardware components should be Electronic, Electrical, Optical and Magnetic etc.  

हार्डवेयर भागों को तीन वर्गों में विभाजित किया जाता है -
Hardware divided into three categories –

  1. पेरीफेरल यूनिट (Peripheral devices)
  2. प्रोसेसिंग यूनिट (Processing unit)
  3. मेमोरी यूनिट (Memory unit)

1. पेरीफेरल डिवाइस (Peripheral Devices)

पेरीफेरल डिवाइस वे हार्डवेयर यूनिट कहलाती है जो सी.पी.यू. के साथ जुड़ कर कार्य करती है ये सी.पी.यू. के इर्द-गिर्द रहती है | अथवा वे डिवाइस जिनके मध्य रहकर सी.पी.यू. कार्य करता है | इसके अंतर्गत इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस रखी जाती है | 
Peripheral devices are those type devices that work around CPU. Input Devices and Output Devices are also Peripheral Devices.



PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
 
आगे इनपुट डिवाइस के बारे में पढ़ने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे  
              आउटपुट डिवाइस के बारे में पढ़ने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे  
https://gksgenius.blogspot.com/2020/06/output-devices-in-hindi-and-english.html

 प्रोसेसिंग यूनिट अथवा सी.पी.यू. के बारे में पढ़ने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे  
https://gksgenius.blogspot.com/2020/06/cpu-in-hindi-and-english.html

और मेमोरी के बारे में पढ़ने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे  
SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...