Home Tab in MS Excel 2007 in Hindi and English | जाने एम एस एक्सेल 2007 की होम टैब के बारे में हिंदी और अंग्रेजी में

एम.एस. एक्सेल 2007 की होम टैब में वे मुख्य ऑप्शन रखे जाते है जिनकी आवश्यकता अधिक होती है|-
The main options are kept in the Home Tab of MS Excel 2007 which are more needed.



Clipboard Group

Cut (Ctrl+X)

इस ऑप्शन का प्रयोग सेलेक्ट किये गए कंटेंट को कट करके क्लिपबोर्ड में सेव करने के लिए करते है |
This option is used to cut selected content and save it in the clipboard.

Copy (Copy+C)

 इस ऑप्शन का प्रयोग सेलेक्ट किये गए कंटेंट को कॉपी करके क्लिपबोर्ड में सेव करने के लिए करते है |
This option is used to copy selected content and save it to the clipboard.

Paste (Ctrl+V)

इस ऑप्शन का प्रयोग Cut अथवा Copy किये गए कंटेंट को उसी शीट में नयी रेंज में  में पहुंचने के लिए किया जाता है |
This option is used to access cut or copied content in the new range in the same sheet. 

Format Painter 

इस ऑप्शन के द्वारा हमे किसी सेल पर लगी हुयी फॉर्मेट कॉपी करके नए सेल पर भी लगा सकते है |

Through this option, we can copy the format on any cell and apply it on the new cell.

Font Group

Font 

ये ऑप्शन का प्रयोग एक्टिव सेल का Font बदलने के लिए किया जाता है

This option is used to change the font of the active cell.

Font Size 

ये ऑप्शन का प्रयोग एक्टिव सेल का फॉण्ट साइज बदलने के लिए किया जाता है

This option is used to change the font size of the active cell.

Increase Font Size 

इस ऑप्शन का प्रयोग Font का आकार बढ़ाने के लिए करते है
This option is used to increase the size of the font.

Decrease Font Size 

इस ऑप्शन का प्रयोग Font का आकार घटाने के लिए करते है
This option is used to reduce the font size.

Bold (Ctrl+B)

इसका प्रयोग एक्टिव सेल के टेक्स्ट को मोटा अथवा डार्क दिखाने के लिए करते है

It is used to make the text of the active cell appear thick or dark. 

Italic (Ctrl+I)

इसका प्रयोग एक्टिव सेल के टेक्स्ट को इटैलिक दिखाने के लिए करते है |

It is used to make the text of the active cell appear italic.

Underline (Ctrl+U)

इसका प्रयोग एक्टिव सेल के टेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए करते है |

It is used to underline the text of the active cell.

Border 

इसका प्रयोग सिलेक्टेड सेल्स पर बॉर्डर लगाने के लिए किया जाता है|

It is used to place borders on selected cells.

Shading 

इस ऑप्शन का प्रयोग एक्टिव सेल पर कलर शेडिंग करने के लिए किया जाता है

This option is used for color shading on the active cell.

Font Color 

इसका प्रयोग Font  का कलर बदलने के लिए करते है
It is used to change the color of the font.

Alignment Group

Top Align

इस ऑप्शन का प्रयोग सेल में टेक्स्ट की पोजीशन टॉप पर रखने के लिए करते है|

This option is used to place the position of the text in the cell at the top.

Middle Align 

इस ऑप्शन का प्रयोग सेल में टेक्स्ट की पोजीशन मिडिल पर रखने के लिए करते है|

This option is used to keep the position of the text in the cell at the middle.

Bottom Align 

इस ऑप्शन का प्रयोग सेल में टेक्स्ट की पोजीशन बॉटम पर रखने के लिए करते है|

This option is used to place the position of the text in the cell at the bottom.

Orientation

इस ऑप्शन का प्रयोग सेल में टेक्स्ट की डायरेक्शन बदलने के लिए क़रते है|

This option is used to change the direction of text in a cell.

Align Text Left (Ctrl+L)

 इस ऑप्शन का प्रयोग सेल में टेक्स्ट की पोजीशन लेफ्ट साइड में रखने के लिए करते है|

This option is used to position the text in the cell in the left side.

Center (Ctrl+E)

इस ऑप्शन का प्रयोग सेल में टेक्स्ट की पोजीशन सेण्टर में रखने के लिए करते है|

This option is used to keep the position of the text in the cell in the center.

Align Text Right (Ctrl+R)

इस ऑप्शन का प्रयोग सेल में टेक्स्ट की पोजीशन राइट साइड में रखने के लिए करते है|

This option is used to place the position of the text in the cell in the right side.

Decrease Indent (Ctrl+Alt+Shift+Tab) 

इसका द्वारा एक्टिव सेल के पैराग्राफ को बायीं तरफ बढ़ाने में किया जाता है |

 This is done to extend the paragraph of the active cell to the left.

Increase Indent (Ctrl+Alt+Tab) 

उनके द्वारा एक्टिव सेल के पैराग्राफ को दाएं तरफ बढ़ाने में किया जाता है |

They are used to extend the paragraph of the active cell to the right side.

Wrap Text 

इस ऑप्शन को एक्टिव करने के बाद जब टेक्स्ट से कॉलम की विड्थ भर जाएगी तो आगे लिखे जाने वाला टेक्स्ट आटोमेटिक नयी लाइन से उसी रौ में चलेगा|

After activating this option, when the column width is filled with the text, the text to be written will be automatically moved from the new line in the same row.

Merge & Center

इस ऑप्शन का प्रयोग एक से अधिक सिलेक्टेड सेल्स को एक सेल में बदलने के लिए करते है|

This option is used to convert more than one selected cell into a cell.

Number Group

 इस ग्रुप में मिलने वाले ऑप्शन से एक्टिव सेल का डाटा टाइप बदल सकते है| जैसे - टेक्स्ट, नंबर, डेट, टाइम, करेंसी आदि|

With the option found in this group, the data type of the active cell can be changed. Such as - text, number, date, time, currency etc.

Style Group

Conditional Formatting 

इस ऑप्शन की मदद से हम सिलेक्टेड सेल्स पर कंडीशन के साथ फॉर्मेट इस्तेमाल करते है|

With the help of this option we use a format with conditions on selected cells.

Format as Table 

इस ऑप्शन की मदद से सिलेक्टेड रेंज को टेबल फॉर्मेट में बदलने के लिए करते है|

With the help of this option, to convert the selected range to table format.

Cell Styles 

इस ऑप्शन की मदद से हम सिलेक्टेड सेल पर प्रीसेट सेल डिज़ाइन फॉर्मेट लगा सकते है|

With the help of this option we can apply a preset cell design format to the selected cell.

Cells Group 

Insert 

इस ऑप्शन की मदद से हम शीट में एक्टिव पोजीशन पर नई सेल, रौ अथवा कॉलम जोड़ सकते है और वर्तमान वर्कबुक में नयी वर्कशीट जोड़ सकते है

With the help of this option we can add a new cell, row or column on the active position in the sheet and add a new worksheet to the current workbook.

Delete 

इस ऑप्शन की मदद से हम शीट में एक्टिव पोजीशन पर एक्टिव सेल, रौ अथवा कॉलम ख़तम कर सकते है और वर्तमान वर्कबुक से वर्तमान वर्कशीट ख़तम कर सकते है|

With the help of this option, we can delete the active cell, row or column on the active position in the sheet and delete the current worksheet from the current workbook.

Format

इस ऑप्शन में कई तरह के ऑप्शन मिलते है जिनका इस्तेमाल रौ, कॉलम की विड्थ मॉडिफाई की जाती है और रौ, कॉलम अथवा वर्कशीट को छुपाया अथवा दिखाया जाता है| इसके अलावा शीट को रीनेम किया जाता है और शीट तब कलर बदला जाता है|

There are many options in this option, which are used to modify the width of row, column and hide or show the row, column or worksheet. Also the sheet is renamed and change color of sheet tab.

Editing Group 

Sort & Filter

इस ऑप्शन में सॉर्ट ऑप्शन का प्रयोग टेबल के डाटा को बढ़ते अथवा घटते क्रम में लगाने के लिए किया जाता है और फ़िल्टर ऑप्शन का प्रयोग टेबल में किसी रिकॉर्ड को फ़िल्टर करते देखने के लिए किया जाता है|

In this option, the sort option is used to sort the data of the table in increasing or decreasing order and the filter option is used to view the filtering of any record in the table.

Find & Select

Find (Ctrl+F)

इस ऑप्शन का प्रयोग फाइल में किसी टेक्स्ट को ढूढ़ने के लिए किया जाता है

This option is used to find any text in a file.


Replace (Ctrl+H)

इस ऑप्शन का प्रयोग फाइल में किसी शब्द को किसी दूसरे शब्द से बदलने के लिए किया जाता है

This option is used to replace a word in a file with another word.

Goto (Ctrl+G)

इस ऑप्शन से हम शीट में किसी सेल पर सीधे उसके एड्रेस से पहुंच सकते है

With this option, we can directly access any cell in the sheet from its address.

Goto Special

इस ऑप्शन से हम किसी स्पेशल पर पहुंचते है जैसे- कंटेंट, फार्मूला, कमेंट आदि|

With this option, we arrive at a particular thing like content, formula, comments etc.

Select All (Ctrl+A)

इस ऑप्शन का प्रयोग फाइल में उपस्थित सभी कंटेंट को एक साथ सिलेक्ट करने के लिए करते है

This option is used to select all the contents present in the file simultaneously.

PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें


SHARE

GKS Genius.... Be Genius

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

CCC Online Practice Set -7 (In Hindi)

GKS Genius CCC - Online Quiz (Hindi) Practice Set - 6 Question of ...